गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बनहती गांव के पास रविवार शाम एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बारासोली गांव निवासी कुंदन तुरी (17) के रूप में हुई है। बताया गया कि कुंदन अपने दो दोस्तों सागर कुमार और सुमित तुरी के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर गिरिडीह से अपने गांव बारासोली लौट रहा था। जैसे ही उनकी बाइक बनहती गांव के समीप पहुंची, सामने से आ रही एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर छिटककर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद चारपहिया वाहन का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर जुट गए और मानवीय पहल करते हुए घायलों को तत्काल गिरिडीह सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद कुंदन तुरी को मृत घोषित कर दिया, जबकि सागर कुमार और सुमित तुरी की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसमें सागर कुमार की स्थिति ज्यादा नाजुक बताया जा रहा है।
इधर, हादसे की खबर मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में भी शोक की लहर फैल गई और मातमी सन्नाटा छा गया।
Advertisement
घटना की जानकारी मिलते ही बेंगाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फरार वाहन और उसके चालक की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।