कुशवाहा संघ गिरिडीह की जिला कमेटी की अहम बैठक कुशवाहा छात्रावास, सिहोडीह में जिला अध्यक्ष इंद्र नारायण प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों और जनहित के मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
10 दिसंबर को राजभवन रांची के समक्ष धरना
बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आने वाले 10 दिसंबर को रांची राजभवन के समक्ष शांतिपूर्ण धरना दिया जाएगा। धरना का मुख्य उद्देश्य—
- पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण लागू करने,
- कृषि को उद्योग का दर्जा देने,
तथा ओबीसी समुदाय से संबंधित अन्य जनहितकारी मुद्दों को मजबूत तरीके से सरकार तक पहुँचाना है।
जिले से 500+ सदस्यों की सहभागिता
बैठक में बताया गया कि आगामी धरना-प्रदर्शन में गिरिडीह जिले से 500 से अधिक सदस्यों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए सभी प्रखंड कमेटियों को निर्देशित किया गया कि वे पंचायत स्तर पर बैठकें आयोजित कर लोगों को कार्यक्रम में सम्मिलित करें।
हर प्रखंड से 5 गाड़ियाँ लेकर रांची पहुँचने का निर्देश
संगठन ने यह भी तय किया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड से कम से कम पाँच वाहन प्रतिभागियों के साथ रांची पहुँचेंगे, ताकि आंदोलन को मजबूती मिल सके। संघ को भरोसा है कि जनप्रतिनिधि—मुखिया, जिला परिषद सदस्य, वार्ड पार्षद, प्रमुख और पंचायत समिति सदस्य—अपने नेतृत्व में इस आंदोलन को सफल बनाएंगे।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
बैठक में कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें—दिगंबर दिवाकर, कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना कुशवाहा ओमप्रकाश महतो, महामंत्री बसंत वर्मा, नगर अध्यक्ष पवन वर्मा, बेगाबाद अध्यक्ष प्रकाश वर्मा ,मनीष कुमार, युवा नेता सह चेयरमैन प्रतिनिधि बैजनाथ बैजू, बैजनाथ वर्मा, अशोक वर्मा, हरिनंदन वर्मा, रामदेव वर्मा तथा अन्य सदस्य शामिल थे।
कुशवाहा संघ गिरिडीह ने लोगों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण आंदोलन में शामिल होकर अपनी मांग को मजबूत आवाज दें।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।