मुफस्सिल थाना क्षेत्र के झगरी बस्ती में मंगलवार शाम खुर्शीद अंसारी को अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मारने की घटना ने इलाके में दहशत फैला दी थी। घटना की सूचना शाम करीब 5:30 बजे पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को मिली। सूचना मिलते ही एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया।
Advertisement
विशेष टीम ने मानव-खुफिया तंत्र और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर तेजी से छानबीन शुरू की। पुलिस की सक्रियता का नतीजा यह हुआ कि सिर्फ 12 घंटों के भीतर इस सनसनीखेज वारदात में शामिल मुख्य आरोपी सहित कुल पाँच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मुख्य आरोपी मो. जाकिर अंसारी उर्फ जग्गू (20 वर्ष) की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल कंट्री मेड पिस्टल भी बरामद कर ली गई। पुलिस का मानना है कि समय रहते कार्रवाई नहीं की जाती तो आरोपी फरार हो
सकते थे।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।