पचम्बा जन कल्याण समिति के बैनर तले रविवार को पचम्बा मिशन खेल मैदान में पचम्बा थाना और पत्रकारों के बीच एकदिवसीय मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य आपसी सौहार्द, सहयोग और खेल भावना को बढ़ावा देना रहा।

टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि गिरिडीह अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय तथा विशिष्ट अतिथि पचम्बा थाना के इंस्पेक्टर मंटू कुमार उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने बैटिंग और बॉलिंग कर मैच का विधिवत शुभारंभ किया।

टॉस जीतकर पत्रकार इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सधे हुए खेल और बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर पत्रकार इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में बिना किसी नुकसान के 152 रन बनाए और पुलिस इलेवन को जीत के लिए 153 रन का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पुलिस इलेवन की टीम संघर्ष करती नजर आई और 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 117 रन ही बना सकी। इस तरह पत्रकार इलेवन की टीम ने 36 रन से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया।

मैच के दौरान खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में जन कल्याण समिति के कृष्णा बगड़िया, इरफान आलम, तेलोडीह के मुखिया सबीर आलम, वार्ड पार्षद नुर आलम, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निरंजन सिंह, पंचायत समिति सदस्य शमशाद अंसारी, समाजसेवी पवन कंधवे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
आयोजकों ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों से पुलिस, पत्रकार और समाज के विभिन्न वर्गों के बीच आपसी संबंध मजबूत होते हैं तथा सकारात्मक संदेश समाज तक पहुंचता है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।