गिरिडीह के नगर भवन में जिला स्तरीय युवा उत्सव–2025 का भव्य आयोजन, 250 युवाओं ने दिखाई प्रतिभा..

Share This News

जिला प्रशासन गिरिडीह के तत्वावधान में नगर भवन में जिला स्तरीय युवा उत्सव–2025 का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं की सांस्कृतिक, रचनात्मक एवं बौद्धिक प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और लोक कला व संस्कृति को प्रोत्साहित करना रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त  स्मिता कुमारी सहित अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीएम), अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ), जिला खेल पदाधिकारी श्री अर्जुन बारला एवं एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर श्री डी.के. वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्वागत संबोधन में डीडीसी ने युवाओं की भूमिका को समाज के भविष्य के लिए अहम बताया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

अपने संबोधन में डीडीसी श्रीमती स्मिता कुमारी ने युवाओं से सांस्कृतिक विरासत से जुड़ने, रचनात्मकता को निखारने और सामाजिक विकास में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।

 

विभिन्न प्रतियोगिताओं में युवाओं का शानदार प्रदर्शन

 

युवा उत्सव के दौरान लोक नृत्य, लोक गीत, भाषण, कविता लेखन एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए करीब 250 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

जिला स्तरीय युवा उत्सव–2025 : प्रतियोगिता परिणाम

प्रतियोगिता प्रथम स्थान द्वितीय स्थान तृतीय स्थान
लोक नृत्य गिरिडीह कॉलेज कस्तूरबा विद्यालय, बेंगाबाद खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
सामूहिक लोक गीत गिरिडीह कॉलेज
भाषण प्रतियोगिता सुरुति कुमारी अर्पित कुमार श्वेता कुमारी, सिद्धि कुमारी
कविता लेखन शालू कुमारी सृष्टि कुमारी साजन पाठक
चित्रकला छवि भदानी (DAV CCL) प्रिया कुमारी नंदिनी कुमारी

समापन अवसर पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मंच संचालन जिला पर्यटन विशेषज्ञ श्री अमन राज द्वारा किया गया।

Advertisement

इस अवसर पर जानकारी दी गई कि जिला स्तरीय युवा उत्सव में चयनित प्रतिभागी 22 दिसंबर को हजारीबाग में आयोजित होने वाले प्रमंडल स्तरीय युवा उत्सव में गिरिडीह जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

अतिथियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं के सर्वांगीण विकास और लोक संस्कृति के संरक्षण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 

Related Post