गिरिडीह के टावर चौक के समीप रविवार को मोहन क्रिएशंस सिल्वर ज्वैलरी, जेम्स एंड गिफ्ट्स शोरूम का भव्य उद्घाटन किया गया। मोंगिया ग्रुप के चेयरमैन डॉ. गुणवंत सिंह मोंगिया और उनकी पत्नी ने फीता काट कर तथा दीप प्रज्वलित कर शोरूम का शुभारंभ किया। उद्घाटन के दौरान क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल रहा।


शोरूम की ओर से गिरिडीहवासियों को धन्यवाद देते हुए बताया गया कि ग्राहक समर्थन की वजह से ही एक महीने पहले शुरू हुई इस दुकान ने तेजी से पहचान बनाई है। शोरूम प्रबंधन ने जानकारी दी कि 15 दिन पहले 2-व्हीलर स्कूटी का लकी ड्रॉ किया गया था, जिसमें चरियाघाट की एक महिला विजेता बनी थीं।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए 30 नवंबर को 4-व्हीलर मारुति सेलेरियो कार का भव्य लकी ड्रॉ आयोजित किया गया, जिसमें जयनारायण प्रसाद, जो चिरैया घाट के रहने वाले हैं, विजेता घोषित हुए। उन्हें मौके पर ही कार की चाबी सौंपी गई।

शोरूम से जुड़े प्रतिनिधियों ने बताया कि किशना ग्रुप देश की प्रतिष्ठित गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी कंपनियों में शामिल है और अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए पूरे भारत में जाना जाता है। मोहन क्रिएशंस की टीम ने इस ग्रुप से जुड़कर खुशी व्यक्त की और कहा कि कंपनी डायमंड सेक्टर में देश की नंबर-वन कंपनियों में शुमार है।
कंपनी के सामाजिक कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा गया कि किशना ग्रुप सिर्फ कारोबार के उद्देश्य से काम नहीं करता, बल्कि हर ग्राहक के नाम पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में योगदान देता है। साथ ही, हर बिल से एक प्रतिशत राशि ‘फीड द नीडी’ अभियान के तहत जरूरतमंद बच्चों और बुजुर्गों की सहायता में प्रयोग की जाती है।
Advertisement
इस दौरान मोहन क्रिएशंस में नई सिल्वर ज्वैलरी यूनिट की भी शुरुआत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मोंगिया और उनकी पत्नी को शोरूम की ओर से विशेष धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिनमें त्रिलोचन सिंह, मनीष वर्णवाल, संजय बगेड़िया, विकास बगेड़िया, सरला बगेड़िया, स्वेता बगेड़िया, स्मिता बगेड़िया, वेदांत बगेड़िया, मोहनलाल बगेड़िया, उषा खंडेलवाल, विकास बसेवाला, डॉ. तारक नाथ देव, पिंटू, संगीता बसेवाला, प्रकाश खंडेलवाल, अशोक अग्रवाल, अभिषेक जैन, रिप्सी जैन, शम्भु जैन शामिल थे।
कार्यक्रम के अंत में कम्पनी के मुख्य मंत्र—“हर घर खुशियां, हर घर किशना”—को दोहराते हुए ग्राहकों को बेहतर सेवा और भरोसे का वादा किया गया।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।