झारखंड के कोडरमा जिले से एक बेहद दर्दनाक मामला सामने आया है, जहां कफ सिरप पीने के बाद डेढ़ साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह घटना कोडरमा थाना क्षेत्र के लोकई भुइयां टोला की बताई जा रही है। रविवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की पुष्टि की।

मृत बच्ची की पहचान रागिनी कुमारी के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, बच्ची को सर्दी-खांसी की शिकायत थी, जिसके बाद नजदीकी निजी मेडिकल स्टोर से कफ सिरप खरीदकर पिलाया गया। सिरप सेवन के कुछ ही देर बाद बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई और देर रात उसकी मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, ड्रग इंस्पेक्टर को जांच के आदेश
कोडरमा के सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ड्रग इंस्पेक्टर (DI) को भी सूचना दे दी गई है और संबंधित मेडिकल स्टोर तथा कफ सिरप के सैंपल की जांच कराई जाएगी।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि इससे पहले भी देश के कई राज्यों में कफ सिरप के सेवन से बच्चों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं। वर्ष 2025 में मध्य प्रदेश और राजस्थान में सामने आए मामलों में Coldrif कफ सिरप में डायएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) जैसे जहरीले तत्व पाए गए थे, जिससे बच्चों को किडनी फेलियर जैसी गंभीर समस्याएं हुई थीं।
इन घटनाओं के बाद दवा नियंत्रण व्यवस्था और मेडिकल स्टोर की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठे थे।
जांच रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
फिलहाल कोडरमा की इस घटना में बच्ची की मौत के सही कारणों का पता जांच रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर बच्चों को दी जाने वाली दवाओं की गुणवत्ता और दवा नियंत्रण व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।