केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी हर घर नल जल योजना में गिरिडीह जिले से एक बार फिर बड़े घोटाले का मामला सामने आया है। इस मामले में एक ठेकेदार द्वारा फर्जी बैंक ड्राफ्ट के आधार पर टेंडर हासिल कर करोड़ों रुपये की अवैध निकासी करने का आरोप है।

एक सोशल मीडिया में छपे खबर के अनुसार, बिहार के बक्सर जिले की बुद्धा कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक मदन राय कटरियार ने गिरिडीह जिले के जमुआ, देवरी और गांडेय प्रखंडों में हर घर नल जल योजना के तहत लगभग 30 करोड़ रुपये के कार्य का टेंडर प्राप्त किया था। टेंडर प्रक्रिया के दौरान ठेकेदार द्वारा विभाग को 1.30 करोड़ रुपये का बैंक ड्राफ्ट सुरक्षा राशि के रूप में जमा कराया गया, जो बाद में फर्जी पाया गया।
आरोप है कि ठेकेदार ने योजना के तहत 10 प्रतिशत से भी कम कार्य कराया, लेकिन इसके बावजूद करीब 6 करोड़ रुपये की राशि की अवैध निकासी कर ली। कार्य अधूरा छोड़कर ठेकेदार फरार हो गया, जिससे विभाग में हड़कंप मच गया।
मामले के उजागर होने के बाद विभाग द्वारा ठेकेदार से संपर्क करने और उसके पते पर नोटिस भेजने का प्रयास किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कार्यपालक अभियंता राहुल श्रीवास्तव ने गिरिडीह नगर थाना में लिखित आवेदन देकर बुद्धा कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक मदन राय कटरियार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
गौरतलब है कि गिरिडीह जिले में हर घर नल जल योजना के लिए लगभग दो दर्जन ठेकेदारों को टेंडर आवंटित किया गया था। ऐसे में इस प्रकरण के सामने आने के बाद विभागीय अधिकारियों और अन्य ठेकेदारों की भूमिका को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।
अब यह देखना अहम होगा कि इस पूरे मामले में दोषी ठेकेदार के साथ-साथ विभागीय स्तर पर किस-किस की जिम्मेदारी तय होती है और आगे क्या कानूनी कार्रवाई की जाती है।
न्यूज सोर्स Newsfire

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।