सुगाासार में मर्सी हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 150 से अधिक मरीजों को मिला लाभ…

Share This News

गिरिडीह। मर्सी हॉस्पिटल, गिरिडीह की ओर से सामाजिक परिवर्तन संस्थान के सहयोग से ग्राम सुगासार में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में 150 से अधिक ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, चिकित्सकीय परामर्श एवं आवश्यक दवाइयाँ पूरी तरह निःशुल्क प्रदान की गईं।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0002

इस शिविर में मर्सी हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सक डॉ. पी. एच. मिश्रा एवं डॉ. प्रियंका ने मरीजों की जांच की। विभिन्न बीमारियों से पीड़ित मरीजों को विशेषज्ञ परामर्श के साथ-साथ जरूरी दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं। वहीं, शिविर के दौरान फॉलोअप कराने वाले मरीजों को जांच एवं उपचार में 20 प्रतिशत की विशेष छूट देने की घोषणा की गई।

Advertisement

स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी देखने को मिली। ग्रामीणों ने मर्सी हॉस्पिटल एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान की इस पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण क्षेत्र के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।

 

इस मौके पर सामाजिक परिवर्तन संस्थान की नियोती एवं संस्था के सचिव श्री उमेश तिवारी ने कहा कि मर्सी हॉस्पिटल द्वारा आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाएंगे।

Advertisement

कार्यक्रम में गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (GAIL) के महाप्रबंधक  अनिल कुमार की भी विशेष उपस्थिति रही।

मर्सी हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. पी. एच. मिश्रा ने कहा कि अस्पताल का मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक सुलभ एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि जनसेवा के लिए कार्य करने वाली संस्थाओं के साथ मिलकर मर्सी हॉस्पिटल आगे भी ऐसे स्वास्थ्य शिविर आयोजित करता रहेगा।

इसी क्रम में मर्सी हॉस्पिटल, गिरिडीह द्वारा आगामी निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 31 दिसंबर 2025 (बुधवार) को ग्राम महादेवटांड़, पंचायत गड़ाकुरा, प्रखंड तिसरी, जिला गिरिडीह में किया जाएगा। इस शिविर में अनुभवी चिकित्सकों की टीम द्वारा आमजन को निःशुल्क जांच, परामर्श एवं आवश्यक दवाइयाँ उपलब्ध कराई जाएंगी। आयोजकों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इस जनहितकारी स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाने की अपील की है

Related Post