JAC 8th 9th 11th Exam : झारखंड में होली के बाद 8वीं, 9वीं और 11वीं की बोर्ड परीक्षा, पहली से 7वीं की परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट

Pintu Kumar
4 Min Read
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

रांची: झारखंड में स्कूली शिक्षा से जुड़े लाखों छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा कार्यक्रम को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। राज्य में आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं होली के बाद मार्च माह में आयोजित की जाएंगी। वहीं, पहली से सातवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं भी मार्च के तीसरे सप्ताह में होने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा किया जाएगा। जबकि पहली से सातवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) के माध्यम से स्कूल स्तर पर आयोजित होंगी।

मैट्रिक-इंटर परीक्षा के बाद होंगी अन्य कक्षाओं की परीक्षाएं

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 3 फरवरी से 23 फरवरी तक आयोजित की जा रही हैं। इन परीक्षाओं के समाप्त होने के तुरंत बाद मैट्रिक के परीक्षा केंद्रों पर नौवीं कक्षा और इंटरमीडिएट के परीक्षा केंद्रों पर 11वीं कक्षा की ओएमआर शीट पर परीक्षा आयोजित करने की योजना थी।

हालांकि, फरवरी के अंतिम सप्ताह में संभावित नगर निकाय चुनाव, मतदान और मतगणना के कार्यक्रम तथा इसके बाद 3-4 मार्च को होली पर्व को देखते हुए इन परीक्षाओं को आगे बढ़ाया गया है। अब संभावना जताई जा रही है कि आठवीं, नौवीं और 11वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च के दूसरे सप्ताह से शुरू की जाएंगी।

पहली से सातवीं तक की परीक्षाएं स्कूल स्तर पर

इसके अलावा 15 मार्च के बाद पहली से सातवीं कक्षा तक की वार्षिक परीक्षाएं स्कूल स्तर पर आयोजित की जाएंगी। इसमें पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों की मौखिक परीक्षा ली जाएगी, जबकि तीसरी से सातवीं कक्षा तक के छात्रों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

पाठ्यक्रम अधूरा, शिक्षकों के सामने चुनौती

शिक्षा विभाग के सामने एक बड़ी चुनौती यह भी है कि कई कक्षाओं का पाठ्यक्रम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। खासकर तब, जब वर्ष 2026 से पांचवीं कक्षा की भी बोर्ड परीक्षा आयोजित की जानी है। इस परीक्षा में असफल होने वाले छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रोन्नति नहीं दी जाएगी। ऐसे में समय रहते पाठ्यक्रम पूरा कराना शिक्षकों के लिए बड़ी जिम्मेदारी बन गया है।

11वीं रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ी

इसी बीच जैक ने 11वीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन को लेकर छात्रों को राहत दी है। बिना विलंब शुल्क के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि एक दिन बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि मंगलवार को समाप्त हो रही थी, लेकिन अब इसे बुधवार, 14 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इसके बाद छात्रों को विलंब शुल्क के साथ रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

कुल मिलाकर, मार्च का महीना झारखंड के स्कूली छात्रों के लिए परीक्षाओं से भरा रहने वाला है। परीक्षा कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग और संबंधित संस्थाओं की तैयारियां तेज हो गई हैं, वहीं छात्र-छात्राएं भी बदले हुए शेड्यूल के अनुसार अपनी तैयारी में जुट गए हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page