खंडोली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, गिरिडीह में शैक्षणिक सत्र 2023–26 के विद्यार्थियों के लिए आयोजित चरणबद्ध प्लेसमेंट ड्राइव ने संस्थान को 100 प्रतिशत प्लेसमेंट लक्ष्य के बेहद करीब पहुँचा दिया है। प्रतिष्ठित औद्योगिक कंपनियों द्वारा लगातार किए जा रहे चयन से छात्रों में उत्साह का माहौल है।
Advertisement
संस्थान में प्रथम चरण के तहत 05 दिसंबर 2025 को JSW जिंदल लिमिटेड द्वारा कलुंगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसके बाद द्वितीय चरण में 12 दिसंबर 2025 को विंड वर्ल्ड इंडिया लिमिटेड ने प्लेसमेंट प्रक्रिया संपन्न कराई।

इसी क्रम में तृतीय चरण में 06 जनवरी 2026 को कृष्णा मारुति (अहमदाबाद) द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई, जिसमें लिखित परीक्षा, टेक्निकल इंटरव्यू और HR राउंड के माध्यम से निष्पक्ष चयन प्रक्रिया अपनाई गई।
इस चरण में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 12, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 11 तथा सिविल इंजीनियरिंग के 9 छात्रों सहित कुल 32 विद्यार्थियों का चयन किया गया। चयनित छात्रों को ₹2,52,000 प्रति वर्ष का पैकेज प्रदान किया गया है। उल्लेखनीय है कि कई छात्रों को दो-दो कंपनियों से ऑफर लेटर प्राप्त हुए हैं। वहीं, संस्थान प्रशासन ने अगले सप्ताह दो और प्रतिष्ठित कंपनियों के आगमन की भी पुष्टि की है।

इस अवसर पर संस्थान के प्रिंसिपल सह जिला शिक्षा पदाधिकारी एम.डी. वसीम अहमद ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की कड़ी मेहनत, अनुशासन और संस्थान की उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण व्यवस्था का परिणाम है।
संस्थान के अध्यक्ष इंजीनियर अरविंद कुमार ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा के साथ छात्रों को रोजगार से जोड़ना संस्थान की प्राथमिक प्रतिबद्धता है। वहीं, उपाध्यक्ष डॉ. शुक्ला रानी ने इसे संस्थान, शिक्षक एवं उद्योग जगत के बीच सशक्त सहयोग का सकारात्मक उदाहरण बताया।
पूरी प्लेसमेंट प्रक्रिया को सफल बनाने में टी.पी.ओ. रविरंजन, सहायक प्रशासनिक पदाधिकारी कन्हैयालाल वर्मा एवं वीरेंद्र कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। संस्थान प्रबंधन ने सभी सहयोगी कंपनियों के प्रति आभार व्यक्त किया है.

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।