गिरिडीह गांडेय थाना क्षेत्र के महेशमरवा गांव में पुलिस ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए अवैध हथियार निर्माण करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। गुप्त सूचना पर बुधवार देर शाम की गई कार्रवाई में पुलिस ने छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपी मौके से भागने में सफल रहा। टीम ने मौके से बड़ी मात्रा में अर्धनिर्मित हथियार और उपकरण भी जब्त किए हैं।
Advertisement
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बनी विशेष टीम ने गांव और आसपास के इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया। छापे के दौरान शायर अली, फुरकान अंसारी, मो. चुन्ना उर्फ वसीम, मो. शमीर मल्लिक उर्फ सद्दाम, मो. मंगली और मो. कमरुदीन उर्फ सदना को गिरफ्तार किया गया। वहीं, उस्मान अंसारी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, जिसकी तलाश के लिए पुलिस ने विशेष टीम नियुक्त की है।

जब्ती सूची में छह देसी पिस्तौल, ग्यारह मैगजीन, पांच जिंदा कारतूस, कई अधबनी पिस्तौलें, बैरल, बट, स्लाइड, फ्रेम, ट्रिगर सहित विभिन्न प्रकार के करीब चालीस उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा, एक हीरो स्प्लेंडर बाइक भी पुलिस ने मौके से बरामद की।

छानबीन में यह सामने आया है कि गांव के भीतर कुछ दिनों से एक छोटी फैक्ट्री के रूप में हथियार निर्माण का काम संचालित हो रहा था। गिरफ्तार आरोपियों में कई पहले भी आर्म्स एक्ट के मामलों में जेल जा चुके हैं।

इस कार्रवाई का नेतृत्व सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जितवाहन उरांव ने किया। उनके साथ गांडेय थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, अहिल्यापुर और ताराटांड़ थाना प्रभारी, एसआई मनोज कुमार तथा देव आनंद मरांडी सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
पुलिस ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है और पूरे गिरोह को समाप्त करने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।