जमुआ। प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार दोपहर नवडीहा ओपी थाना क्षेत्र के बोन बिशनपुर गांव में खेत में काम कर रहे एक किसान पर जंगली हाथी ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान गांव निवासी जागो महतो (उम्र 55) के रूप में हुई है।
Advertisement
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जागो महतो अपने खेत में धान की कटाई कर रहे थे, तभी अचानक दो जंगली हाथी वहां पहुंच गए। उनमें से एक हाथी ने किसान को सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया और बाद में पैरों तले कुचल दिया। हमले में जागो महतो की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कई दिनों से आसपास के क्षेत्रों में हाथियों का झुंड घूमता देखा जा रहा है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनकी संख्या कितनी है। इससे पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, वहीं वन विभाग को हाथियों की गतिविधियों पर निगरानी बढ़ाने और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।

मैं अभिमन्यु कुमार पिछले चार वर्षों से गिरिडीह व्यूज में बतौर “चीफ एडिटर” के रूप में कार्यरत हुं,आप मुझे नीचे दिए गए सोशल मीडिया के द्वारा संपर्क कर सकते हैं।