WhatsApp Channel
Join Now
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने CGL भर्ती परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित कर दिया है। सफल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट jssc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
रिजल्ट के साथ ही आयोग ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। यह प्रक्रिया 16 दिसंबर से 20 दिसंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। प्रमाणपत्रों की जांच रांची के कालीनगर चाय बागान स्थित आयोग कार्यालय में होगी।
सभी चयनित अभ्यर्थियों को अपने प्रमाणपत्र तय समय पर प्रस्तुत करने होंगे। आयोग ने दस्तावेज़ वेरिफिकेशन के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश भी अपनी वेबसाइट पर साझा किए हैं।
अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।