WhatsApp Channel
Join Now
रांची: झारखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में घोषणा की थी कि 1 जनवरी 2025 से पहले झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) और झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की परीक्षाओं के लिए नियुक्ति कैलेंडर जारी किया जाएगा।
हालांकि, साल का अंतिम दिन भी समाप्त होने को है, लेकीन अब तक नियुक्ति कैलेंडर का कोई पता नहीं है।
आख़िर इसमें सवाल खड़ा होता है की क्या मुख्यमंत्री के आदेशों का आयोग पालन नहीं करता है या फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन छात्रों के हितों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं?