प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास का पूरा इलाका धुएं से घिर गया। घटना के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं।
आग का कारण सिलेंडर लीक
जानकारी के अनुसार, आग सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी। घटना के समय शिविर में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अन्य सिलेंडरों को बचाने और अपनी जान बचाने के लिए शिविर से बाहर भागते दिखे।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
दमकल विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इलाके को खाली करा लिया। एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है। वहीं, शिविर के अंदर से लगातार हल्के विस्फोट की आवाजें आ रही हैं। एंबुलेंस भी घटनास्थल पर तैनात कर दी गई हैं।
फायर ब्रिगेड ने संभाला मोर्चा
मुख्य अग्निशमन शिविर से चार बड़ी फायर ब्रिगेड और आठ बुलेट यूनिट घटनास्थल पर भेजी गई हैं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और प्रशासन का सहयोग करें। आग पर काबू पाने के बाद घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जाएगी।