रांची: झारखंड सरकार राज्य की कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाली छात्राओं को हर महीने ₹1000 यात्रा भत्ता (ट्रांसपोर्ट एलाउंस) देने की योजना बना रही है। इस योजना को नए सत्र 2025-26 से लागू करने की तैयारी की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग ने इसका प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है।
80 हजार छात्राएं होंगी लाभार्थी
इस योजना का लाभ विश्वविद्यालयों और डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाली लगभग 80 हजार छात्राओं को मिलेगा। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं की उच्च शिक्षा तक पहुंच को बढ़ावा देना है, जिससे वे आर्थिक बाधाओं के बिना शिक्षा जारी रख सकें।
मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्राओं को भी लाभ
इसके अलावा, यह योजना मेडिकल और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाली छात्राओं पर भी लागू होगी। इन छात्राओं को पहले से दी जा रही मईया योजना की राशी ₹2500 भी लागू रहेगी साथ-साथ यह यात्रा भत्ता भी दिया जाएगा।
75% उपस्थिति पर ही मिलेगा लाभ
यात्रा भत्ते का लाभ केवल उन्हीं छात्राओं को मिलेगा जिनकी कक्षा में उपस्थिति 75% या उससे अधिक होगी।
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने की समीक्षा
उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना को जल्द से जल्द लागू करने की पूरी कोशिश की जाएगी।