गिरिडीह: उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हीरोडीह थाना क्षेत्र के ढाब गांव में चल रही अवैध विदेशी शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में बड़ी मात्रा में नकली शराब, स्पिरिट और पैकेजिंग सामग्री जब्त की गई।
जब्त सामग्रियां:
अवैध सुषव – 60 लीटर
नकली लेबल – 1000 पीस
नकली ढक्कन – 2500 पीस
खाली बोतल – 2000 पीस
छापामारी अभियान का नेतृत्व अवर निरीक्षक रवि रंजन (उत्पाद विभाग, गिरिडीह) ने किया। इस कार्रवाई के दौरान अवैध शराब कारोबारी फरार हो गए, जिनके विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
उत्पाद विभाग की अपील
आम जनता से अपील की गई है कि यदि कहीं भी अवैध विदेशी शराब, नकली शराब, स्पिरिट के अवैध भंडारण, निर्माण या परिवहन की सूचना मिले, तो तुरंत अवर निरीक्षक रवि रंजन (मोबाइल नंबर – 9905750037) को जानकारी दें। सूचक की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।