गिरिडीह: गिरिडीह-डुमरी मुख्य पथ पर बीती रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना मधुबन थाना क्षेत्र के लटकट्टो पिकेट के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी। मधुबन थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी शवों को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी शुरू कर दी।
दोनों वाहनों के उड़े परखच्चे, छह की मौके पर ही मौत
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे बाइक सवार और स्कॉर्पियो में सवार लोग हादसे का शिकार हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार दो लोगों और स्कॉर्पियो में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान हो चुकी है। बाइक सवार मृतकों में मधुबन थाना क्षेत्र के अटकी निवासी हुसैनी मियां और बबलू कुमार टुडू शामिल हैं। वहीं, स्कॉर्पियो में सवार मृतकों की पहचान सोमेश चंद्रा, गोपाल कुमार और गुलाब कुमार के रूप में हुई है। एक अन्य शव की पहचान अभी नहीं हो सकी है।