Jio ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक नया किफायती रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें JioHotstar का कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। JioHotstar हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म है, जो JioCinema और Disney+ Hotstar के कंटेंट को एक साथ लाता है। इस नए प्लान के जरिए यूजर्स बिना किसी अलग सब्सक्रिप्शन के JioHotstar के एड-सपोर्टेड कंटेंट का आनंद ले सकते हैं। खास बात यह है कि 22 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2025 को भी इस प्लान के तहत स्ट्रीम किया जा सकता है।
Jio का 100 रुपये वाला नया प्रीपेड प्लान
Jio का नया 100 रुपये वाला प्रीपेड रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, जो कम कीमत में OTT एंटरटेनमेंट चाहते हैं। इस प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और साथ ही 5GB हाई-स्पीड डेटा भी दिया जाता है। हालांकि, यह एक डेटा ऐड-ऑन प्लान है, इसलिए इसे एक्टिव करने के लिए आपके नंबर पर पहले से कोई बेस प्लान होना जरूरी है।
इस प्लान के फायदे:
JioHotstar का फ्री एड-सपोर्टेड एक्सेस (90 दिनों के लिए)
5GB हाई-स्पीड डेटा (डेटा खत्म होने पर 64kbps स्पीड मिलेगी)
मोबाइल और TV दोनों पर JioHotstar का एक्सेस
Jio भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है और समय-समय पर किफायती रिचार्ज प्लान्स लॉन्च करती रहती है। यह नया प्लान उन यूजर्स के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगा जो IPL 2025 का मजा लेना चाहते हैं और साथ ही OTT कंटेंट देखना पसंद करते हैं।