गिरिडीह: चैती छठ महापर्व को लेकर जिलेभर में भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। विभिन्न छठ घाटों पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। अरगाघाट में छठ व्रतियों के साथ भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
शाम के समय छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां व्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। पूजा के दौरान छठी मैया की आराधना करते हुए सभी ने अपने परिवार, समाज और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
इस अवसर पर मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के निर्देशानुसार JMM परिवार के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, वार्ड 14 की पार्षद एवं समाजसेवी नीलम झा, अजय झा, रामजी यादव, अभय सिंह, टुन्ना सिंह, विभा झा, रंजिता सिन्हा समेत कई JMM सदस्यों के सहयोग से अरगाघाट के छठ व्रतियों के डाला पर निःशुल्क फल वितरण किया गया। साथ ही, सुबह के समय निःशुल्क दूध वितरण की व्यवस्था भी की गई।
इस दौरान आयोजित सम्मान समारोह में JMM जिलाध्यक्ष संजय सिंह, समाजसेवी अजय झा, गोविंद यादव समेत कई छठ पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।