नई दिल्ली: देश की जनता को सोमवार को महंगाई का बड़ा झटका लगा है। केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी उज्ज्वला योजना और गैर-उज्ज्वला दोनों श्रेणियों पर लागू होगी। नई दरें मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 से प्रभावी होंगी।
तेल एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब उज्ज्वला योजना के तहत 503 रुपये से बढ़कर 553 रुपये और गैर-उज्ज्वला उपभोक्ताओं के लिए 803 रुपये से बढ़कर 853 रुपये हो गई है।
सरकार के इस कदम से आम आदमी की रसोई पर सीधा असर पड़ने की संभावना है। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे उपभोक्ताओं को इस बढ़ोतरी से अतिरिक्त बोझ उठाना होगा।
कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में राहत
हालांकि, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में हाल ही में थोड़ी राहत दी गई थी। 1 अप्रैल को इंडियन ऑयल ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 41 से 45 रुपये तक की कटौती की थी। इसके बाद दिल्ली में यह सिलेंडर अब 1762 रुपये में मिल रहा है, जो पहले 1803 रुपये का था।
इस कटौती का फायदा होटल, रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक संस्थानों को हुआ है, जो रोजमर्रा के कामों में इन सिलेंडरों का इस्तेमाल करते हैं।