झारखंड में बिजली उपभोक्ताओं को एक मई से अधिक दर चुकानी पड़ सकती है। झारखंड राज्य विद्युत नियामक आयोग (JSERC) 30 अप्रैल तक नये बिजली टैरिफ की घोषणा कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, नये टैरिफ का ड्राफ्ट अंतिम चरण में है और इसे मई की पहली तारीख से लागू करने की तैयारी की जा रही है।
बताया गया है कि इस बार बिजली दरों में 50 पैसे से लेकर 1 रुपये प्रति यूनिट तक की वृद्धि हो सकती है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने घरेलू उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट दो रुपये तक की दर बढ़ाने का प्रस्ताव आयोग को भेजा था।
वर्तमान में शहरी क्षेत्रों में घरेलू उपभोक्ताओं से 6.65 रुपये प्रति यूनिट की दर से शुल्क लिया जा रहा है, जिसे बढ़ाकर 8.65 रुपये प्रति यूनिट करने का प्रस्ताव दिया गया है। वहीं फिक्स्ड चार्ज को भी 100 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 200 रुपये प्रतिमाह करने की बात कही गई है।

हमारा उद्देश्य जनता को विश्वसनीय और तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सूचित और सशक्त हो सकें।
“खबरें, जो आपकी आवाज़ बनें”