Jamua : दमगी (दलागी) पुल के नीचे जमीन में गाड़ा मिला 7 वर्षीय बच्चे का शव, इलाके में सनसनी,पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम की तैयारी

जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी क्षेत्र के दमगी पुल के नीचे 7 वर्ष बच्चे का शव बरामद...

Abhimanyu Kumar
2 Min Read
घटनास्थल पर लोगों की भारी जुटान...
Highlights
  • दलागी पुल के नीचे मिट्टी में गड़ा मिला शव
  • मृतक की उम्र लगभग 7 वर्ष बताई जा रही
  • शव की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी
  • स्थानीय लोगों ने दी पुलिस को सूचना
  • पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम की तैयारी
Share This News
WhatsApp Channel Join Now

गिरिडीह: जिले के नवडीहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत दलागी पुल के नीचे रविवार की सुबह एक बच्चे का शव जमीन में दफन अवस्था में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।

IMG 20250629 112941
Oplus_0

जानकारी के अनुसार, गांव के कुछ लोग सुबह शौच के लिए नदी किनारे गए थे। इस दौरान उन्होंने पुल के नीचे मौजूद बड़े पत्थरों के पास जानवरों की हरकत और बदबू महसूस की। जब लोगों ने करीब जाकर देखा तो वहां की मिट्टी में कुछ संदिग्ध नजर आया। शक होने पर ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए।

घटना की सूचना नवडीहा ओपी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही नवडीहा ओपी प्रभारी दीपक कुमार एवं जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला गया।

Advertisement

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0001

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0000

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0003

IMG-20250603-WA0002

IMG-20250603-WA0002

शव देखने के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक की उम्र करीब सात वर्ष होगी। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच में जुट गई है और शव की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है। घटना को लेकर क्षेत्र में भय और आक्रोश का माहौल है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page