देशभर के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi) की 20वीं किस्त 2 अगस्त, 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से किसानों को जारी करेंगे। यह जानकारी कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट के माध्यम से दी है।
गौरतलब है कि पीएम-किसान योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना ₹6,000 की सहायता तीन किस्तों में दी जाती है, जिसमें हर चार महीने पर ₹2,000 की राशि सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर की जाती है। यह योजना प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (DBT) की एक सफल पहल मानी जाती है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में यह कार्यक्रम न सिर्फ एक सरकारी योजना का क्रियान्वयन है, बल्कि इसे “उत्सव और मिशन” दोनों के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने सभी कृषि विज्ञान केंद्रों को इस आयोजन की तैयारी के लिए निर्देश दिए हैं।
चौहान ने किसानों से अपील की है कि वे 2 अगस्त के कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लें, क्योंकि यह केवल सम्मान निधि प्राप्त करने का अवसर नहीं है, बल्कि कृषि संबंधी योजनाओं और खरीफ फसलों के बारे में जानकारी हासिल करने का भी सुनहरा मौका है।
इसके साथ ही मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे इस कार्यक्रम की जानकारी को व्यापक स्तर पर प्रसारित करें। इसके लिए कृषि सखियों, ड्रोन दीदीयों, बैंक सखियों, पशु सखियों, बीमा सखियों और ग्राम पंचायत सरपंचों की मदद ली जाएगी।
चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अधिक से अधिक किसान इस कार्यक्रम से जुड़ें और इसका लाभ लें।