Giridih:- क्रीड़ा भारती गिरिडीह द्वारा आज राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल दिवस समारोह का आयोजन श्री गुरु नानक विद्यालय, स्टेशन रोड गिरिडीह में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती स्वप्ना कुमार विशिष्ट अतिथि के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक विकास जी एवं श्री गुरुनानक विद्यालय के सचिव श्री कुवरजीत सिंह दुआ, क्रीडा भारती के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्री संतोष खत्री जी उपस्थित हुए । इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं मेजर ध्यानचंद जी को पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्य द्वारा मेजर ध्यानचंद जी की जीवनी पर प्रकाश डाला गया उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद जी हमारे लिए और सभी खेल प्रेमियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है और हमें उनके कदमों पर चलना चाहिए । इस कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय स्वयं संघ के जिला प्रचारक विकास जी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद एक अच्छे खिलाड़ी के साथ-साथ और देशभक्त भी थे ।उन्होंने उनकी एक घटना को याद दिलाते हुए कहा कि जब उनकी हॉकी खेल को देखकर तानाशाह हिटलर ने उन्हें अपने देश के लिए खेलने को कहा था तो मेजर ध्यानचंद जी ने खेलने से साफ साफ इंकार कर दिया । और उन्होंने कहा कि मैं भारत के लिए ही खेलूंगा जो कि हम सभी देशवासियों के लिए देश प्रेम को उत्पन्न करने का कार्य करती है। इसके बाद अतिथियों के द्वारा विगत 9 अगस्त को संपन्न हुए ऑनलाइन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। जिस में स्वर्ण पदक जीतने वाले मे खिलाड़ी काव्या सिंह ,जितेंद्र वर्मा ,सृष्टि कुमारी ,दयानंद, अनुपमा कुमारी ,प्रतीक कुमार शर्मा, पिंटू कुमार, अर्पिता स्वर्णकार ,मनीष आनंद ,मैहरूफ नवा, मनु कुमार शर्मा ,पूजा कुमारी, विक्की कुमार मालिक , रजत पदक जीतने वालों में -नव्या सिंह ,कुमार सुकेश ,विक्की कुमार मालिक ,विकास कुमार राय ,पीयूष कुमार पांडे ,साकेत कुमार ,बांके बिहारी लाल यादव ,और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी -गुनगुन पासवान ,सूरज कुमार वर्मा, आर्य आर्य, नव्या सिंह, कुमार सुकेश ,डॉली कुमारी, राजेश कुमार यादव है। इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी भी उपस्थित हुए जिसमें गिरिडीह वुसु संघ के सचिव अकाश स्वर्णकार ,उपाध्यक्ष एस.के. पटनायक,संरक्षक अनिल मिश्रा गिरिडीह आर्चरी संघ के सचिव राजवंत सिंह , गिरिडीह नेटबॉल संघ के अध्यक्ष श्री सुदीप कुमार पांडे, गिरिडीह कबड्डी एवं खो-खो संह के सचिव इत्यादि उपस्थित हुए । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में क्रीड़ा भारती के उपाध्यक्ष श्री राजवंत सिंह, श्री सुंदर कुमार पांडे, जिला मंत्री अमित स्वर्णकार, सह मंत्री अरविंद देव सुमन ,एवं कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार रॉय, ज्योति कुमार की अहम भूमिका रही।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।