Giridih:भष्ट्राचार निरोधक शाखा(ACB) धनबाद की टीम ने गिरिडीह में गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई की।टीम ने बिजली बोर्ड के अधीक्षक अभियंता विभाषचंद्र पॉल और सहायक विक्रम कुमार सिन्हा को ठेकेदार से 5 % कमीशन के नाम पर घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।एक जेई फरार होने में सफल रहा।फरार जेई के नाम का खुलाशा अभी नहीं किया गया है।
कार्रवाई उस वक्त की गई जब पदाघिकारी और कर्मी शहर के डाड़ीडीह स्थित पावर सब स्टेशन परिसर में अक्षीक्षण अभियंता के ऑफिस में काम कर रहे थे।इसी क्रम में धनबाद के डीएसपी समीर तिर्की और एसआई केएन सिंह समेत एसीबी के जवान ऑफिस घुसे और कार्रवाई कर दबोचा।
अभियंता विभाषचन्द्र पॉल और सहायक विक्रम कुमार रंगेहाथ 14 हजार घूस लेते पकड़े गये।इस घटना के बाद पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।