युवा शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक शिव कुमार ने अपना 22 वां जन्मदिन के शुभ अवसर पर फाउंडेशन के सभी सदस्य साथ ही दोस्तों के बीच लगभग सैकड़ों फलदार पौधों का वितरण किया साथ ही एक दिवसीय पौधारोपण का कार्यक्रम भी किया गया !
फाउंडेशन के संस्थापक का कहना है हम हर साल अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर पौधा लगाने का काम करते आ रहा हूं !और इस वर्ष एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन की जन्मदिन के अवसर पर दोस्तों से गिफ्ट ना लेने की वजह उसे ही गिफ्ट स्वरूप एक पौधा देने का काम कर रहा हूं !
आज लगातार वनों की कटाई से पर्यावरण दूषित हो रही है ऐसी स्थिति में हम सभी को मिलकर पर्यावरण बचाना है !
हम जल वायु के बिना एक पल भी जिंदा नहीं रह सकते हैं हम सभी के लिए पर्यावरण एक बहुत बड़ी मायने हैं !
हम जो भी कार्य कर रहे हैं उसमें हमारे फैमिली मेंबर का बहुत बड़ा योगदान है !
यदुनंदन कुमार वर्मा ने कहा कि हमारे भाई पर्यावरण को लेकर बहुत ही अच्छे थे और इसका पर्यावरण से बड़ा लगाव है
मौके पर उपस्थित मे , यदुनन्दन कुमार वर्मा, अजीत कुमार वर्मा, रोहित ,भुदेव, विनय, , चन्दन, जितेंद्र , महेश, अरविंद,राकेश रामानंद,राकेश, राहुल मुकेश इत्यादि सैकड़ों साथी
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।