जमुआ प्रखंड के सीमानी जंगल में मिला एक व्यक्ति का शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस :
सोमवार की शाम जमुआ प्रखंड के सीमानी जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला। जानकारी के अनुसार व्यक्ति बिरनी प्रखंड नावाडीह का रहने वाला था जो कि पैशन प्रो बाइक से कहीं जा रहा था। मृत व्यक्ति के सिर पर चोट का निशान है ग्रामीणों के अनुसार व्यक्ति की मौत ज्यादा नशा करने की वजह से हुई है ।घटनास्थल पर जमुआ थाना पुलिस जांच पड़ताल कर के शव को अपने कब्जे मैं ले लिया है।
घटनास्थल से 3-4 km आगे केलढाब मैं सरकटे युवक की लाश मिली थी।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।