डुमरी में पुल के नीचे से पुलिस ने 10 किलो का केन बम बरामद किया


 

गिरिडीह के डुमरी में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों की गतिविधि एक बार फिर तेज हुई है. बुधवार की दोपहर जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम ने सीमाचंल क्षेत्र के सियारी मोड़ पुल के नीचे 10 किलो का केन बम बरामद किया है. यह सफलता एसपी अमित रेणु को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिली.


सूचना के बाद पुलिस बल और सीआरपीएफ ने सीमाचंल के सियारी मोड़ में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान पुलिस को पुल के नीचे 10 किलो का केन बम बरामद हुआ. टीम ने केन बम को मौके पर डिफ्यूज कर दिया. गनीमत यह रही कि सुरक्षा बल की टीम ने ऐन वक्त पर अभियान चलाकर केन बम को बरामद कर लिया. नहीं तो यहां लोगों का आवागमन जारी रहता है.

बहरहाल, डुमरी में एक बार फिर बढ़ते माओवादी गतिविधियों ने पुलिस की परेशानी को बढ़ा दिया है. हालांकि डुमरी समेत पारसनाथ पहाड़ और पीरटांड के जंगलो में सुरक्षा बलों का एंटी नक्सल अभियान लगातार जारी है. इसके बाद भी बीते मंगलवार को उत्तराखंड कल्हाबार गांव के निर्माणाधीन कॉलेज में घुसकर माओवादियों ने उत्पात मचाते हुए दो मशीनों में आग लगा दिया था.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page