बेंगाबाद क्षेत्र में बढ़े आपराधिक घटनाओं व राजद नेता कैलाश यादव की हत्या के बाद बेंगाबाद थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार पर कार्यवाई की गयी है. एसपी अमित रेणु ने थानेदार को निलंबित कर दिया है. जबकि अहिल्यापुर के थाना प्रभारी दीपक कुमार को बेंगाबाद का नया थानेदार बनाया है. यहां बता दें कि हाल के दिनों में बेंगाबाद थाना इलाके में आपराधिक घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई थी. एक के बाद एक हत्या की घटना हो रही थी. मंगलवार की रात को राष्ट्रीय जनता दल के नेता कैलाश यादव की भी पीट पीट कर हत्या की गयी थी. इसे लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा था. विभिन्न राजनीतिक दलों ने घटना के बाद शहर में सड़क जाम कर थाना प्रभारी प्रशान्त कुमार पर कार्यवाई की मांग की थी. ऐसे में एसपी ने गम्भीरता से पूरे मामले को लिया और थाना प्रभारी को निलंबित किया है.
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।