पुलिस ने कैलाश यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुखदेव राय को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस सूत्रों के अनुसार सुखदेव राय इलाज करवाने सदर अस्पताल गिरिडीह आया था उसने अपना नाम निबंधन सूची में सूचीबद्ध करवाया था जिसकी खबर अनुमंडल पदाधिकारी को मिली थी। सूचना मिलने के बाद ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सक्रिय हो गई।
ADVERTISEMENT
50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को गिरिडीह सदर अस्पताल में सादे लिबास में तैनात किया गया और उसे पकड़ने का प्रयास भी तेज कर दिया गया।बताया जाता है कि जैसे ही सुखदेव राय को भनक लग गई और वह भागने लगा। पुलिस वालों ने उसे खदेड़ते हुए चैताडीह पानी टंकी के पास दबोचा और कड़ी सुरक्षा के बीच से मोतीलेदा ले जाकर घटना स्थल पर पुनः जांच की।हत्याकांड के आरोपी राजेश राय ,मुकेश राय एवं अन्य को गिरफ्तार करने का प्रयास पुलिस ने तेज कर दिया है ।जल्द ही सभी आरोपी जेल में होंगे ।लोगों ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर गिरिडीह की भरपूर प्रशंसा की है।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।