झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बोकारो जिले के बेरमो की अलारगो पंचायत के गट्टीगढ़ा पहुंचे और खुले आकाश में बच्चों को बिठाकर पढ़ाया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को राज्य के स्कूल बंद हैं. झारखंड के शिक्षा मंत्री ने बताया कि सिर्फ ऑनलाइन पढ़ाई करायी जा रही है. ग्रामीण इलाके में नेटवर्क की समस्या बहुत है इसी कारण ऑनलाइन पढ़ाई भी मुश्किल हो गयी है. इस बीच शिक्षा मंत्री गांव जाकर बच्चों को पढ़ा खुले आकाश में पढ़ा रहै है।
ADVERTISEMENT
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि कोरोना महामारी को लेकर स्कूल बंद हैं. ऐसे में शिक्षक अपने धैर्य से काम करें. प्रतिदिन सुबह में बच्चों की क्लास गांवों में जाकर लें. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए खुले स्थानों पर 10-15 बच्चों को पढ़ाएं. रोजाना एक शिक्षक एक गांव में क्लास लेगा, तो बच्चों को जरूर लाभ मिलेगा.
ADVERTISEMENT
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि जब तक स्कूल नहीं खुलते, तब तक रोज गांवों में जाकर शिक्षक क्लास लें. वे प्रतिदिन सुबह में एक गांव पहुंचेंगे और बच्चों की क्लास लेंगे. वे चाहते हैं कि बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले. राज्य के 40 लाख बच्चों में सिर्फ 11 लाख ही ऑनलाइन शिक्षा से जुड़ पाए हैं. एक सप्ताह के बाद ऊपर के क्लास को खोलने पर विचार किया जा रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि शनिवार को आदिवासी गांव लुपसडीह में जाकर बच्चों की क्लास लेंगे.
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।