गिरिडीह, मोहल्ला- नंदन नगर, जो कि सिहोडीह मस्जिद के पश्चिम दिशा का क्षेत्र है जो कि ग्राम सिहोडीह वार्ड संख्या 11 जिला गिरिडीह के अंतर्गत आता है। इस क्षेत्र की सड़क पहले से ही कच्ची थी किसी तरह लोग आवागमन करते थे। परंतु कुछ दिन पूर्व जल वितरण की पाइप लाइन बिछाई गई थी, जिसके कारण इस क्षेत्र की सड़क की स्थिति और भी खराब हो गई है।
ADVERTISEMENT
स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी सड़क की दशा ऐसी हो गई है कि हम लोग पूरे मोहल्ला वासी घरों में कैद हो गए हैं। सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। इस स्थिति में अगर कोई आपातकालीन घटना होती है तो एंबुलेंस तो दूर एक रिक्शा तक नहीं आ सकती है।
लोगो का कहना है कि इस विषय में हम लोगों ने हमारे वार्ड पार्षद से उनके कार्यालय में मिलने की कोशिश की लेकिन वह अपने कार्यालय में नहीं मिले। उनसे फोन पर संपर्क करने पर केवल आश्वासन ही मिला। फिर हम लोगों ने इस विषय में गिरिडीह नगर निगम के महापौर और उपमहापौर के कार्यालय में जाकर उन्हें सारे समस्याओं से अवगत कराया एवं लिखित आवेदन दिनांक 12/09/2020 को दिया। उन्होंने भी आश्वासन दिया कि 3 से 4 दिन में तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
बाहरहाल निगम की ओर से आश्वासन का दौर चलता ही रहता है। जरूरी है कि स्थानीय जन प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी ऐसे विषयों पर तत्काल संज्ञान लें,जहां जनता प्रत्यक्ष रूप से परेशानी उठा रही हो।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।