गिरिडीह महाविद्यालय गिरिडीह के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई दो की ओर से राष्ट्रीय सेवा योजना 51 वीं स्थापना दिवस के शुभारंभ पर कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर रजनी कुमारी के निर्देशानुसार फिट इंडिया मुलभेट के तहत स्वयंसेवकों ने कॉलेज ग्राउंड में सामूहिक दौड़, योग ,साइकिलिंग कार्यक्रम का आयोजित कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने का आदेश दिया तथा स्वयं सेवक शशिकांत ने एनएसएस का उद्देश्य और उसके महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनएसएस हमें पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्य करने के लिए प्रेरित करता है तथा व्यक्तिगत विकास में भी मदद करता है। सुजाता कुमारी ने लोगों को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने के लिए जागरूक किया और बेटियों को भी राष्ट्रीय हित में अपना योगदान के लिए आगे आने को कहा। प्रोफेसर रजनी कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को एक व्यक्तित्व को बहुमूल्य बनाने तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने में सक्रिय योगदान देता है। इस कार्यक्रम में उपस्थित अनु अनंत ,अंजलि ,सुजाता कुमारी, शशि कांत वर्मा ,संदीप संगम ,राजेश कुमार,शानू ,आशीष कुमार व पवन उपस्थित थे।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।