गिरिडीह जिला के पचम्बा थाना क्षेत्र के अन्तर्गत सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहनों की सघन जाँच की गई। जांच के क्रम में ओवरलोडिंग, बिना परमिट, बिना हेलमेट एवं बिना मास्क के चलने वाले वाहन स्वामियों/चालकों के विरूद्ध मोटरयान अधिनियम के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत निम्न प्रकारअर्थदण्ड की राशि वसूली की गई।
ADVERTISEMENT
जिसका विवरणी निम्न प्रकार है-
1)कुल वाहन जांच-69
2)कुल चालान-40
3) कुल मास्क चालान -39
3)कुल राशि वसूली 52,000/-
4)कुल वाहन जब्त-0
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।