बुधवार को धनवार थाना क्षेत्र के बड़ा चौक बाजार में किशनलाल ने गैस सिलेंडर का आर्डर दिया था, गैस एजेंसी के स्टाफ रवी कुमार ने डिलवरी करने के बाद वापस लौट गए। डिलीवरी के बाद जब किशनलाल के पत्नी जया देवी सुबह नाश्ता बनाने के लिए जैसे ही सिलेंडर चालू किया।उससे गैस लीक होने लगी ।उसने लीक होने के बाद अपने पति किशन कुमार को बताई। इसके बाद किशन लाल ने दोबारा डिलीवरी स्टाफ को फोन कर घर बुलाया। जब रवि कुमार घर पहुंचे और सिलेंडर की मरम्मत करने लगे। इसी दौरान सिलेंडर से गैस लिक हो गया और आग पकड़ लिया ।जिसमें रवि कुमार और जया देवी मुख्य रूप से झुलस गए ।उनको बचाने के लिए किशनलाल भी दौड़ पड़े और मामूली रूप से झुलस गए। गनीमत रही कि आग अधिक नहीं फैली ।जिससे कि एक बड़ा हादसा होने से बच गया ।इसी बीच किशनलाल ने जोर से आवाज देकर पड़ोसियों को बुलाया। फानन में पड़ोसियों ने सभी को धनवार रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दंपत्ति को रांची और गैस होम डिलीवरी स्टाफ को दुर्गापुर रेफर कर दिया गया।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।