जमुआ गिरिडीह:- जमुआ चौक स्थित कांग्रेस पार्टी कार्यालय एक सभा आयोजित कर देश के पूर्व राष्ट्रपती प्रणव मुखर्जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दिया गया । उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुवे कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी । मौके पर यूथ कांग्रेस जमुआ विधानसभा अध्यक्ष सह जिला यूथ कांग्रेस कमेटी कार्यकारी मीडिया प्रभारी साहिल सहाय उर्फ साहिल राज ने कहा कि देश में एक महान शख्सियत को हम सभों ने खो दिया है देश कल्याण के लिए उन्होंने जो कार्य किया उन्हें कदापि भुलाया नहीं जा सकेगा ।
ADVERTISEMENT
केन्द्रीय कमेटी सदस्य डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि उनके जाने से कांग्रेस को बहुत बड़ी छति हुआ है उन्ही के सिद्धांतों पर और मार्गदर्शनो पर चलने का संकल्प लिए गया । जमुआ प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मो महशर इमाम ने कहा कि प्रणव मुखर्जी ने देश को बहुत कुछ दिया उनके जाने से जो छति हुई है उनकी भरपाई अभी वर्तमान में संभव नही हैं । मौके पर केन्द्रीय कमेटी सदस्य डॉ मंजु कुमारी,जमुआ प्रखंण्ड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मो.महशर इमाम,मो. असलम अली , इमरान आलम,
युथ कांग्रेस कमेटी जमुआ प्रखंण्ड अध्यक्ष अरसद खान , जमुआ प्रखंण्ड यूथ कांग्रेस महासचीव अनुपम शरण सिन्हा, जमुआ प्रखण्ड यूथ कांग्रेस उपाध्यक्ष कुलदीप राय, जमुआ यूथ कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष ताज हसन , कांग्रेस नेता राजेश तुरी , सोनु खान , आबताब अंसारी , नीरज सहाय , संजय सहाय , निरभय राज आदि उपस्थित थे ।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।