घूस लेते एक बार फिर धराया सरकारी कर्मचारी बताया जाता है कि सदर अंचल के राजस्व कर्मचारी संजय कुमार शाम को धनबाद निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार को घूस लेते रंगे हाथ धर दबोचा है मामला तब का है जब महेशलुन्डी निवासी सुरेश साव से म्यूटेशन के बदले राजस्व कर्मचारी संजय कुमार द्वारा 10 हजार रुपये नगद मांग की गई थी
काफी मोलतोल के बाद सौदा 35 सौ रुपये में तय हुआ था इस मामले को सुरेश ने एसीबी धनबाद से की उसके बाद धनबाद एसीबी टीम के अधिकारियों ने करवाई किया जब गुरुवार को शिकायतकर्ता ने नगद रूपये राजस्व कर्मचारी को दिया। तभी एसीबी टीम ने घूस लेते ही राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।