आज दिनाँक 23.09.20 मैट्रिक स्टेट टॉपर मनीष कु.कटियार को एवं अमित कुमार (इंटर स्टेट टॉपर ) को प्रोत्साहन पारितोषिक के रूप में एक एक आल्टो कार सौप दिया गया । विधानसभा अध्यक्ष श्री रवींद्रनाथ महतो, सम्मान समारोह में जैक अध्यक्ष अरविंद सिंह, नेतरहाट के प्रिसिंपल सहित कई शिक्षाविद थे मौजूद।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।