आज दिनांक 30/09/2020 को गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के महेशपुर गावँ में आज सुबह एक जंगली हाथी ने एक बुजुर्ग को कुचल कर मार डाला। बताया जा रहा है कि
ADVERTISEMENT
आज अहले सुबह करीब पांच बजे 65 वर्षीय बुजुर्ग खूबलाल मंडल शौच के लिए अपने घर के समीप खेत गया था।
इसी दौरान एक जंगली हाथी ने उसे कुचल कर बेहरमी से मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का मातम छा गया है।
खेदवारा गावँ में आज हाथी का एक और मामला सामने आया है
आज सुबह लगभग 5 बजे खेदवारा आदीवासी टोला मे एक वृद महिला को हाथी ने महिला के हाथ को कुचल डाला जीसमे महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी है महिला का नाम छोटकी हांसदा बतया जा रहा है महिला के पति के नाम चुड़का मांझी है जो की पहले ही इनका पति का मृत हो चुका है
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।