केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शैक्षिक सत्र 2020-21 में आयोजित की जाने वाली कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षा का फॉर्म भरने की प्रक्रिया सुरु कर दी गई है वे स्टूडेंट्स जो एग्जामिनेशन फॉर्म 15 अक्टूबर तक नहीं भर पायेंगें उन्हें विलंब शुल्क के साथ 16 से 31 अक्टूबर तक परीक्षा फॉर्म भरने की छूट रहेगी.
स्टूडेंट्स को विलंब शुल्क के रूप में 2 हजार रूपये अधिक देना होगा. सीबीएसई बोर्ड ने सामान्य वर्ग के प्रति स्टूडेंट्स के लिए बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म का शुल्क 1500 रूपये तय किया है. जबकि एससी एसटी वर्ग स्टूडेंट्स के लिए परीक्षा शुल्क 1200 रूपये निर्धारित है. अतिरिक्त विषय के लिए प्रति विषय शुल्क 300 रूपये हैं. अर्थात जो स्टूडेंट्स 15 अक्टूबर अपना वार्षिक परीक्षा फॉर्म भर देते हैं तो उन्हें केवल 1500 रूपये ही देना पड़ेगा।
सीबीएसई परीक्षा शुल्क 2021: विवरण
कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए वार्षिक परीक्षा शुल्क {सामान्य श्रेणी}- 1500 रूपये कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए वार्षिक परीक्षा शुल्क {एससी /एसटी}- 1200 रूपयेविलंब शुल्क प्रति स्टूडेंट्स- 2000 रूपयेअतिरिक्त विषय के लिए प्रति विषय – 300 रूपये12वीं में प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रति विषय शुल्क- 150 रुपयेमाइग्रेशन सर्टिफिकेट शुल्क-350 रूपये
महत्वपूर्ण तारीखें:
वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि- 26 सितंबर 2020वार्षिक परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि- 15 अक्टूबरविलंब शुल्क के साथ परीक्षा फॉर्म भंरने की तिथि- 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।