IPL का पूरा शेड्यूल जारी, 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा आगाज, भिड़ेंगे चेन्नई-मुंबई


इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सितंबर को अबु धाबी में होगा. उद्घाटन मैच में पिछली बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और उपविजेता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में मुकाबला होगा. इसके बाद रविवार 20 सितंबर को दुबई में दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला होगा.

                     ADVERTISEMENT

सोमवार 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दुबई में भिड़ेंगे. मंगलवार 22 सितंबर को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आमने-सामने होंगे. दुबई में आईपीएल के सबसे ज्यादा 24 मैच खेले जाएंगे. अबु धाबी में 20 मैच और शारजाह में 12 मैच खेले जाएंगे. IPL गवर्निंग काउंसिल ने हालांकि कहा है कि प्लेऑफ और फाइनल मुकाबलों के आयोजन स्थलों के नामों की घोषणा बाद में की जाएगी.

बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने लंबे इंतजार के बाद रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का कार्यक्रम जारी किया है. भारत में कोविड-19 के मामलों के बढ़ने के कारण विश्व की सबसे बड़ी टी-20 लीग का आयोजन इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के तीन स्थानों दुबई, अबु धाबी और शारजाह में किया जाएगा.

IPL फाइनल 10 नवंबर को

टूर्नामेंट 19 सितंबर से शुरू होकर 53 दिनों तक चलेगा. IPL फाइनल 10 नवंबर को होगा. इस बार IPL के 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) मुकाबले खेले जाएंगे.

शाम के मुकाबले 7:30 बजे से

इस बार आयोजकों ने IPL मैचों के नियमित समय से 30 मिनट आगे आने का फैसला किया है. दिन के मुकाबले अब शाम 4 बजे की जगह दोपहर 3:30 बजे से शुरू होंगे. शाम के मुकाबले 7:30 बजे से खेले जाएंगे, जो कि पहले रात 8 बजे से होते थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page