एलेक्ट्रॉनिकस और सूचना प्रोधोगिकी मंत्रालय ने बुधवार को मल्टीप्लेयर गेम PUBG और 117 अन्य ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया। सरकार ने जिन ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है, उनमें बाड्डू, वीचैट वर्क, लूडो वर्ल्ड- लूडो सुपरस्टार, PUBG मोबाइल लाइट, आदि शामिल है।सरकार ने कहा है “ए प्रतिबंध ऐप्स भारत की संप्रभुता एव अंखडता को लेकर पक्षपाती है।
ADVERTISEMENT
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।