दुर्गा पूजा के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे इसे लेकर गुरुवार को एसपी के अध्यक्षता में थाना प्रभारीयों साथ बैठक की गई।
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने क्राइम बैठक में सभी थाना प्रभारीयों को निर्देश दिए कि आसामाजिक व छेड़छाड़ घटनाओं का रोकने तथा श्रद्धालुओं की आवागमन की सुरक्षा के लिये दिसा निर्देश दिया गया। एंव किसी तरह के भड़कवा या अफवा पोस्ट सोशल मीडिया पर डालने पर उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।