कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत दुर्गा पूजा के विधि-व्यवस्था संधारण संबंधित एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति सम्बन्धित जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त की अध्यक्षता में विशेष समीक्षात्मक बैठक संपन्न…


बेहतर कार्य योजना बनाकर कार्य करें तथा मिशन मोड में कार्य करते हुए दिए गए लक्ष्यों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें:- उपायुक्त

जियो टैगिंग को निश्चित रूप से परिपूर्ण करना सुनिश्चित करें तथा MIS अपडेशन में कोई कोताही न बरतें, उसे हमेशा पोर्टल पर अद्यतन करते रहे:- उपायुक्त…

आज दिनांक 08.10.2020 को कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त द्वारा दुर्गा पूजा विधि-व्यवस्था संधारण एवं सभी सरकारी योजनाओं की प्रगति को लेकर विशेष समीक्षा बैठक कर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को निदेशित किया कि दुर्गा पूजा को लेकर जारी गाइडलाइन को अपने-अपने प्रखंड स्तर से सूचना प्रकाशित करना सुनिश्चित करेंगे। दुर्गा पूजा का आयोजन मंदिर, घरों के अलावा छोटे स्तर पर तैयार किये गये पंडालों में किया जा सकता है, जहां किसी तरह का कोई भीड़ नहीं होगी, सिर्फ पूजा होगी। पंडालों को ऐसा बनाया जाना है, जिसमें बाहर से कोई मूर्ति नहीं दिख सके और ना ही भीड़ लग सके।  किसी तरह की लाइटिंग पूजा पंडाल या आसपास के इलाके में 

                        ADVERTISEMENT


करने पर पाबंदी रहेगी। किसी तरह का थीम पर कोई पंडाल या मंडप नहीं बनेगा। तोरण द्वार या स्वागत गेट किसी भी आयोजन के दौरान नहीं बनाया जायेगा। सिर्फ पंडाल में जहां मूर्ति रहेगी, वहीं ढंका हुआ रहेगा नहीं तो सारा एरिया खुला हुआ रखने की इजाजत है। मूर्ति की साइज सिर्फ 4 फीट की ही होनी चाहिए। किसी तरह का कोई पब्लिक एड्रेस सिस्टम, लाउडस्पीकर सिस्टम नहीं रहेगा। मेला एवं फूड स्टॉल नहीं लगेगा। दुर्गा पूजा के पंडाल में एक समय में पुजारी और आयोजक को मिलाकर सिर्फ *7* लोग ही रह सकते है। किसी तरह का विसर्जन का जुलूस नहीं निकलेगा। विसर्जन का कार्यान्वयन केवल 7 व्यक्तियों द्वारा ही शपथ पत्र के माध्यम से किया जाएगा। सिर्फ प्रशासन जहां तय करेगा, वहां सादगी से जाकर विसर्जन किया जाना है। किसी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। कोई प्रसाद, भोग वितरण या भोज कराने की इजाजत नहीं होगी। किसी तरह का कोई आमंत्रण भी नहीं बांटना है। पंडाल या मूर्ति का उदघाटन कार्यक्रम, गरबा या डांडिया का कार्यक्रम आयोजित नहीं होगा। रावण का पुतला दहन को लेकर किसी तरह का कोई बड़ा आयोजन करने पर रोक रहेगी। सारे आयोजन के दौरान जो आयोजक और पुजारी है, वे मास्क पहने होने चाहिए। आपस में 6 फीट का पब्लिक डिस्टेंस अनिवार्य रूप से लागू रहेगा। जो लोग पूजा पंडाल या मंडप में होंगे, वे लोग सफाई का ख्याल रखेंगे और कोविड-19 के सारे प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। पूजा के आयोजक स्थानीय प्रशासन के आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य होंगे। अगर किन्हीं द्वारा इन नियमो का उल्लंघन किया गया तो उनके खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी।

इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक में जिले के विकास से संबंधित सरकार द्वारा प्रायोजित गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं यथा किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीएमईजीपी की उपलब्धि, फार्म पौंड, डेयरी फार्मिंग जैसी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई तथा किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का दिशा-निर्देश दिया गया। जिले में क्रियाशील केंद्र सरकार द्वारा संचालित गरीब किसान कल्याण रोजगार योजना का साप्ताहिक समीक्षा कर पोर्टल पर सभी योजनाओं  का अद्यतन एमआईएस एंट्री एवं फोटो अपलोड करते हुए लक्ष्य अनुरूप प्रगति सुनिश्चित करने का दिशा-निर्देश दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए निदेश दिया कि योजनाबद्ध तरीके से सुनियोजित योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य पूर्ण किया जाय। उपायुक्त ने फार्म पॉन्ड पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि इसके तहत लाभुकों को चिन्हित कर लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। साथ ही महत्वाकांक्षी योजना मनरेगा द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत NOLB एवं LOB तथा बेसलाइन सर्वे की समीक्षा की गयी।

कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का सही माध्यम बने  :- उपायुक्त

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त को पी०एम०ई०जी०पी० के साथ चल रहे विभिन्न कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। ग्रामीणों के हित को ध्यान में रखते हुए एवं उन्हें कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया कि योजनाबद्ध तरीके से एक समुचित कार्य प्रारूप तैयार कर जल्द से जल्द सभी लंबित योजनाओं को पूर्ण करने हेतु तेजी लाते हुए परिपूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कार्य करते वक्त कोविड-19 प्रोटोकॉल का खासा अनुपालन के साथ-साथ सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग व सेनीटाइजेशन व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना सुनिश्चित करें, ताकि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कर इस वैश्विक आपदा से बचा जा सकें।


 बैठक में इनकी रहीं उपस्थिति…

उपायुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, गिरिडीह जिला व अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page