भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी महिला टी20 मुकाबले के लिए तारीखों का एलान कर दिया है। चार नवंबर से यह मैच खेला जाएगा और इसका फाइनल नौ नवंबर को होगा। बोर्ड ने तीन टीमें गठित की हैं, जिनका नाम सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी रखा गया है।
ADVERTISEMENT
बोर्ड ने बताया कि सुपरनोवा टीम की कमान हरमनप्रीत कौर, ट्रेलब्लेजर्स की स्मृति मंधानी और वेलोसिटी की मिताली राज के पास होगी। इसमें भारत के अलावा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और चार मैचों का यह टूर्नामेंट यूएई में खेला जाएगा।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।