शनिवार को जमुआ के नवडीहा में पति-पत्नी संतोष कुमार वर्मा व पुजा कुमारी ने 500 हाइब्रिड आम के पौधे वितरण किए । मौका था उनकी बेटी अदिती भी थी। बताते चलें कि एक ओर जहां बेटियों पर अत्याचार थम नहीं रहा है । वर्तमान में उत्तर प्रदेश के हाथरस में बेटी से गैंगरेप की गई । वहीं नवडीहा में बेटी के जन्मदिवस पर पौधे वितरण व कार्यक्रम आयोजित करने से समाज को अच्छा संदेश दिया जा रहा है
बेटी पढ़ाओ , बेटी बचाओ के नारे सभी लगाते हैं परंतु समय आने पर बेटियों को कोई साथ नहीं देता । बेटियों के जन्मदिन पर खुशियां मनाकर व उन्हें शिक्षित कर समाज को आगे लाया जा सकता है ।
बच्ची के पिता ने बताया कि उनके दूसरे जन्मदिन पर प्लस टू उच्च विद्यालय नवडीहा , मध्य विद्यालय नवडीहा व एक निजी विद्यालय के प्रांगण में भी अलग से दस-दस आम के पौधे लगाए गए हैं । बोले बेटियां घर की लक्ष्मी होती है , जो दो घरों में फैले अंधेरे को उजाले में परिवर्तित कर देती है । इसलिए बच्चियों को गर्भ में अथवा बड़े होने पर ना मारें । मौके पर बच्च के बड़े पापा पंकज कुमार , छोटे पापा मंजीत कुमार , किशोर रंजन , रवि रंजन , चंदू & नन्दू , संतोष सिन्हा , धीरेंद्र कुमार , रंजीत कुमार , संदीप कुमार , सज्जन कुमार , रवि राज , शशिकान्त वर्मा अमेश कुमार , संदीप कुमार , बाबुल भारती , राजेश कुमार , महेश कुमार , मुकेश कुमार , जीतू कुमार , दीपक कुमार , आशीष कुमार , विवेक कुमार , चंदन कुमार आदि थे
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।