उपायुक्त के निर्देशानुसार जिला जनसंपर्क विभाग द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के निमित्त विधि व्यवस्था के संधारण हेतु एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु किया गया प्रचार प्रसार…
आज दिनांक 23.10.20 को उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के निर्देश पर गिरिडीह शहर के विभिन्न क्षेत्रों में दुर्गा पूजा के निमित्त विधि व्यवस्था के संधारण हेतु एवं कोविड-19 के अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु जागरूकता वाहन के माध्यम से प्रचार प्रसार कर लोगो से आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा त्योहार मनाने की अपील की गई। साथ ही राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन से सभी जिलेवासियों एवं पूजा समिति के सदस्यों को अवगत कराया गया। जागरूकता वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों यथा विभिन्न दुर्गा पंडालों यथा:- दुर्गाबारी दुर्गा मंदिर, पचंबा, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, बोडो, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, अलकापुरी, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, नंद नगर (भंडारीडीह), सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, पपरवाटांड़, सुरो सुंदर इंस्टीट्यूट पूजा समिति, स्टेशन रोड, श्री श्री आदि दुर्गा मंडप काली मंडा, छोटकी काली मंडा, बरमसिया के विभिन्न दुर्गा पूजा मंडपों व अन्य पंडालों में प्रचार प्रसार किया गया। और राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु अपील किया गया।
–ADVERTISEMENT-
इस दौरान जागरूकता वाहन के माध्यम से पूजा समिति के प्रबंधकों एवं सदस्यों से अपील करते हुए कहा गया कि आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा त्यौहार मनाए। साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करना आवश्यक रुप से सुनिश्चित करें। साथ ही यह भी बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार ही दुर्गा पूजा मनाया जाय। दुर्गा पूजा पंडालों में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन पूर्ण रुप से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। जिससे कि आमजनों की सुरक्षा के साथ साथ दुर्गा पूजा त्योहार शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।
– शहरी बाज़ार एवं पूजा पंडालों में फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें:- उपायुक्त…
उपायुक्त के निर्देशानुसार जागरूकता वाहन के माध्यम से पूजा समिति के सदस्यों को कहा गया कि पूजा पंडालों में फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। दुर्गा पूजा/दशहरा पर्व के अवसर पर सरकारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करायें। बाजार एवं पूजा पंडालों में भीड़ -भाड़ न लगाएं। कोविड-19 के खतरे से बचाव हेतु फेस मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित करें। जागरूकता वाहन के माध्यम से हाट- बाजारों में भी माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को फेस मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने तथा साबुन पानी से हाथ धोते रहने एवं हैंड सैनिटाइजर से हाथों की सफाई करते रहने का निर्देश दिया गया।
गिरीडीह न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से हम सभी ताजा खबरे और समाज से जुडे सभी पहलुओ को आपके सामने प्रस्तुत करने का प्रयत्न करते है। हमारी इस न्यूज़ पोर्टल का मुख्य उददेश्य केवल आपको सच से अवगत कराना है।