जिले में आने वाले त्योहारों के निमित्त विधि व्यवस्था संधारण हेतु उपायुक्त व एसपी के नेतृत्व में किया गया फ्लैग मार्च


 

आज दिनांक 29.10.2020 को आने वाले त्योहारों के निमित्त विधि व्यवस्था संधारण हेतु एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करते हुए पर्व मनाने हेतु उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी व एसपी गिरिडीह के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया गया, जिसमें वरीय पदाधिकारियों के  साथ-साथ पुलिस पदाधिकारीगण एवं पुलिस बल उपस्थित थे। 

वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से राज्य सरकार व जिला प्रशासन के द्वारा कई तरह के उचित कदम उठाए जा रहे है।राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में कोविड-19 प्रोटोकाल के तहत आने वाले त्योहारों के निमित्त विधि व्यवस्था संधारण एवं कोरोना प्रोटोकॉल का अक्षरशः अनुपालन कराने के उद्देश्य से आज उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी के नेतृत्व में वरीय पदाधिकारियों एवं पुलिस बलों के साथ जिला मुख्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए फ़्लैग मार्च किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा समस्त जिलेवासियों से यह अपील किया गया कि आने वाले त्योहारों के निमित्त कोविड-19 प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए ताकि आम जनों की सुरक्षा के साथ-साथ सौहार्दपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न हो सके। त्योहार के दौरान मास्क की उपयोगिता, साफ सफाई तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनिवार्य रुप से अनुपालन करें। जब भी घर से बाहर निकले मास्क का उपयोग अवश्य करें। आम नागरिकों से विधि व्यवस्था एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।  

                                विज्ञापन


उपायुक्त ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस वैश्विक लड़ाई में सबकी सहभागिता जरूरी है। राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन सुनिश्चित करते हुए आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए एवं जिला प्रशासन द्वारा उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों एवं इससे संबंधित किए जा रहे कार्यों में सहायता करते हुए अपनी सहभागिता सुनिश्चित करे, जिससे कि इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे से संपूर्ण जनमानस को बचाया जा सके।

♦️ जिला प्रशासन द्वारा जागरूकता वाहन के माध्यम से जिलेवासियों को आने वाले त्योहारों को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश तथा कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक किया गया तथा त्योहारों के दौरान भीड़ न लगाने का अनुरोध किया गया। कहा गया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए त्योहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण माहौल में मनाएं। इस दौरान सभी लोग अनिवार्य रूप से मास्क पहने, 2 गज की सामाजिक दूरी का अनुपालन करें। सभी प्रकार के जुलूस/मेले/प्रदर्शनी तथा दर्शक सहित खेलकूद प्रतियोगिता आदि के आयोजन प्रतिबंधित रहेंगें। कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है इसलिए जब तक वैक्सिन नहीं तब तक ढिलाई नहीं।

इस दौरान इनकी रहीं उपस्थिति …

मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गिरिडीह, प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचलाधिकारी, गिरिडीह एवं अन्य पुलिस बलों समेत सम्बन्धित पुलिस कर्मी उपस्थित थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page